Problem in SSO ID: राजस्थान राज्य में सभी ऑनलाइन काम के लिए SSO ID बहुत ही जरुरी हो गयी है इसके बिना कोई नही सरकारी काम नहीं होते है SSO ID (Single Sign-On ID) राजस्थान सरकार द्वारा सभी लोगो को विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं उपलब्ध करवाती है।
इस SSO ID के माध्यम से हम एक ही लॉगिन से कई सरकारी पोर्टल और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान में विभिन्न सरकारी योजनाओं, भर्तियों, ऑनलाइन दस्तावेज़ सेवाओं, ई-मित्र और अन्य सुविधाओं का उपयोग करने के लिए SSO ID आवश्यक होती है। SSO ID का उपयोग नए आवेदन जमा करने, सरकारी भर्तियों के लिए फॉर्म भरने, बिल भरने, और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है। इसे राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आसानी से बनाया जा सकता है। SSO ID बनाने के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
SSO ID में कोई भी समस्या होने पर यहाँ करे मेल | All Raj SSO HelpDesk Email Ids Rajasthan
SSO ID में कई बार हमें विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है जैसे अगर आप SSO ID का पासवर्ड भूल गए हैं या User ID भूल जाना अगर हमारा आधार नंबर या जनाधार नम्बर SSO में लिंक है तो हम इन समस्या का समाधान आसानी से कर सकते है लेकिन कई प्रकार की समस्या का समाधान फिर भी नहीं हो पाता है जैसे अकाउंट लॉक हो जाना , आधार और जन आधार आदि गलत लगे होने पर हम इसको सही नहीं कर सकते है।
How to Add Member in Jan Aadhar 2025 | जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े
इसी प्रकार की जटिल समस्या के समाधान के लिए हमें SSO Helpdesk पर ईमेल करना होगा, अब राजस्थान के सभी जिलो के लिए SSO Helpdesk बना दी गयी है हमें अपने जिले के अनुसार मेल कर के इन समस्या का समाधान पा सकते है।
RajSSO Helpdesk Email | जिले के अनुसार SSO हेल्प डेस्क
निचे दी गयी टेबल के अनुसार मेल कर के हम SSO ID में किसी भी तरह की समस्या का समाधान पा सकते है इसके लिए आपको जिले के अनुसार SSO हेल्प डेस्क में ईमेल के साथ जिला कलक्टर के नाम एक एप्लीकेशन लिखकर भेजनी है और साथ में ID प्रूफ देना है।

मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।