अगर आप किसी भी प्रकार का लोन लेने को सोच रहे है तो आपके पास पर्सनल लोन की ध्यान में आती है जबकि आके पास इससे अच्छा विकल्प भी हो सकता है, अगर आपके पास गोल्ड है तो आप उसपर लोन ले सकते है वो भी सिर्फ एक दिन में , आपको गोल्ड लोन लेने के लिए बैंक में सारे काम करवाने में केवल एक दिन का समय लगेगा।
गोल्ड लोन क्या है इसे कहा से ले सकते है
आप अपने धर में रखे सोने पर बैंक से लोन ले सकते है , गोल्ड लेने आपको सोने की शुद्धता पर मिलता है अगर आपका सोना ज्यादा शुद्ध है तो आपको गोल्ड लोन ज्यादा मिल सकता है। अगर अपने हॉल मार्क का गोल्ड लिया है तो भी आपको ज्यादा लोन मिल सकता है, लेकिन आपके पास हॉल मार्क वाला गोल्ड नहीं है तो आपको सोने के शुद्धता की जांच करवानी पड़ सकती है।
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन: 5 लाख तक का लोन कैसे लें? पूरी जानकारी
गोल्ड लोन लेने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपको गोल्ड लोन लेने में आसानी होगी और आपको बैंक द्वारा गोल्ड लोन भी ज्यादा मिलेगा । वैसे तो किसी भी प्रकार के गोल्ड पर लोन मिल जाता है लेकिन आपके पास अगर गोल्ड बिस्कुट या गोल्ड के सिक्के है तो उसपर आपको गोल्ड लोन ज्यादा मिल सकता है और वो भी आसानी से ।
बैंक में सोने के ऊपर लोन लेने जाने के लिए आपको रसीद भी ले जानी जरूरी है उसको देखकर ही बैंक लोन देने का निर्णय ले सकते है इसके अलावा आपको पेन कार्ड,आधार कार्ड , बैंक पासबुक, ओर एड्रेस प्रूफ ले जाना होगा बस इस डॉक्यूमेंट पर आपको गोल्ड लोन मिल जाता है।
आपको गोल्ड लोन चुकाने के लिए 06 से 12 महीने में चुकाना आपके लिए फायदेमंद रहता है अगर आप इस टाइम में लोन नहीं भरते है तो आपको पेनल्टी भी लगाई जा सकती है और अगर फिर भी आप लोन नहीं चुका पाते है तो आपको नोटिस दिया जाता है और इसके बाद भी लोन नहीं भरने पर आपके गोल्ड को बैंक द्वारा अटैच करके आपके गोल्ड लोन को भरा जाता है मतलब आपको आपका गोल्ड नहीं मिलेगा अगर आप अपना लोन नहीं भरते है तो, आपके सोने के भाव के हिसाब से अपला गोल्ड लोन भरा जाता है।
गोल्ड लोन लेने से पहले क्या बाते ध्यान देनी चाहिए
- गोल्ड लोन पर अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें अलग होती हैं। इसका मतलब है कि आपको यह देखना चाहिए कि कौन सा बैंक आपको कम ब्याज दर पर लोन देता है।
- बैंक 22 कैरेट या उससे अधिक शुद्धता वाले सोने को स्वीकार करते हैं। गहनों का वजन और गुणवत्ता (शुद्धता) के आधार पर लोन की राशि तय होती है।
- गोल्ड लोन के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा कुछ प्रोसेसिंग फीस ली जा सकती है। यह फीस बैंक पर निर्भर करती है।
- आप गोल्ड लोन का भुगतान समय से पहले कर सकते हैं, लेकिन कुछ बैंकों में इसके लिए शुल्क हो सकता है।
- गोल्ड लोन के लिए क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। लोन का निर्णय मुख्य रूप से आपके सोने के मूल्यांकन पर आधारित होता है।
- गोल्ड लोन एक छोटा टाइम पीरियड (समय) होता है। आमतौर पर यह 6 महीने या 12 महीने का होता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।
- गोल्ड लोन में कम दस्तावेज़ की जरूरत होती है। इसमें आपकी आय या क्रेडिट हिस्ट्री को ज्यादा नहीं देखा जाता। इसमें बैंक आपके सोने के वजन, शुद्धता और मूल्य को देखता है, और उसी के हिसाब से लोन की राशि तय करता है।
- गोल्ड लोन के लिए हमेशा बैंक से ही संपर्क करें, क्योंकि बैंक आपके सोने की सुरक्षा करता है और सही मूल्यांकन करता है। अगर आप किसी दुकान से लोन लेंगे, तो वहां ब्याज ज्यादा हो सकता है और आपके सोने की सुरक्षा भी खतरे में हो सकती है।
- गोल्ड लोन के लिए हमेशा बैंकों से ही आवेदन करें, क्योंकि वे आपके सोने की सुरक्षा करते हैं और ब्याज दरें भी उचित होती हैं। ज्वेलरी शॉप से लोन लेना जोखिमपूर्ण हो सकता है।

मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।