Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan: अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान ( इंटर कास्ट विवाह योजना)के तहत लिए हिन्दू सवर्ण जातियों के युवक/युवती से अनुसूचित जाति के युवती / युवक के द्वारा विवाह किये जाने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है।
इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान के द्वारा राजस्थान सरकार का मुख्य उदेश्य छुआछूत और जातीय भेद को खतम करना करना है इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान को लागू करने का मकसद सामाजिक बंधनों को तोड़कर एक समान समाज का निर्माण करना है, जहाँ जाति के आधार पर भेदभाव न हो।
इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान | Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan
अब इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान को डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान के नाम से जाना जाता है कि यह योजना डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनकी पत्नी डॉ. सविता बेन अंबेडकर के द्वारा समाज में समानता और सामाजिक सुधार स्थापित करने पर आधारित हैं।
योजना का नाम | इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान |
विभाग का नाम | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान |
उद्देश्य | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन |
लाभार्थी | इंटर कास्ट मैरिज करने वाले युवक/युवती |
लाभ | कुल रु 500000 का लाभ |
पात्रता | इंटर कास्ट मैरिज करने वाले युवक/युवती |
आवेदन प्रक्रिया | SSO ID द्वारा ऑनलाइन |
इंटर कास्ट मैरिज योजना पात्रता और शर्तें | Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan Eligibility
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान में अनुसूचित जाति के युवक या युवती का विवाह किसी हिन्दू सवर्ण जाति के युवक या युवती से होता है तो ही वे Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan के पात्र होते है अन्य शर्ते निन्म प्रकार है –
- अनुसूचित जाति के युवक या युवती ने अगर किसी सवर्ण हिन्दू युवक या युवती से विवाह किया हो।
- युवक और युवती दोनों ही राजस्थान के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- जाति प्रमाण-पत्र में पिता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। यदि आवेदक एकल महिला की संतान है, तो माता के नाम से जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा।
- मूल निवास प्रमाण-पत्र में भी पिता के नाम से जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। एकल महिला की संतान के मामले में माता के नाम से जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा।
- विवाह के दिनांक पर युगल में से किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- युवक और युवती दोनों ही आपराधिक मामलों में दोषसिद्ध नहीं होने चाहिए एवं इसके लिए उनको आवेदन करने के लिए स्वघोषणा पत्र भी देना होगा।
- इंटर कास्ट मैरिज करने वाले युवक और युवती दोनों संयुक्त वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उनको राज्य या केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना से आर्थिक लाभ प्राप्त नहीं हुआ होना चाहिए।
- विवाह की तारीख से एक साल के अन्दर ही आवेदन विभागीय पोर्टल पर जमा करना होगा। एक साल बाद आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
- इस योजना का लाभ पहले विवाह पर ही मिलेगा।
Note:विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह करने पर वह इस योजना का लाभ ले सकती है, बशर्ते कि युगल में से किसी ने पहले इस योजना का लाभ न लिया हो।
डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ |Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan Documents Required
Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme का लाभ लेने के लिए युवक और युवती को इन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी-
- युगल का आधार कार्ड एवं जनआधार कार्ड।
- सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र की कॉपी।
- युवक और युवती का जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
- युवक और युवती का राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।
- युवक और युवती की 10वीं की अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी।
- युवक और युवती दोनों के Joint Account की कॉपी।
- युवक और युवती का पैन कार्ड।
- आयकर रिटर्न और आय प्रमाण पत्र: यदि आयकर रिटर्न भरा जाता है, तो युवक और युवती के आयकर रिटर्न की कॉपी एवं आय प्रमाण पत्र का स्वघोषणा पत्र।
- युवक और युवती द्वारा गंभीर अपराध में दोषसिद्ध नहीं होने का शपथ पत्र ।
- युगल के विवाह की संयुक्त फोटो।
- विधवा महिला के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति।
- यदि युगल में से एक अनुसूचित जाति का न हो, तो उसे अपने हिन्दू सवर्ण जाति का शपथ पत्र देना होगा।
प्रोत्साहन राशि | Inter Caste Marriage Scheme Benefits Rajasthan
- इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान में कुल ₹10,00,000 (10 लाख ) की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- 5 लाख रुपये युवक और युवती के जॉइंट बैंक अकाउंट में 8 वर्षों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा किए जाते हैं, जिसे निर्धारित अवधि से पहले किसी भी स्थिति में निकाला नहीं जा सकता।
- बाकि 5 लाख रुपये नगद प्रोत्साहन राशि युवक और युवती के जॉइंट बैंक अकाउंट में जमा कर दिए जाते है जो कि उनके जीवन के निर्वहन में काम आते है।
विवरण | प्रोत्साहन राशि | शर्तें |
---|---|---|
फिक्स्ड डिपॉजिट | ₹5,00,000 | 8 वर्षों के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (समय से पूर्व अदेय) |
नगद प्रोत्साहन राशि | ₹5,00,000 | युगल के संयुक्त बैंक खाते में नगद प्रोत्साहन राशि |
कुल प्रोत्साहन राशि | ₹10,00,000 | – |
How to Apply Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan
- सबसे पहले अपनी SSO ID को Open करे।
- अब Search Box में SJMS SMS को सर्च करके ओपन करे।
- अब इंटर कास्ट मैरिज योजना का फॉर्म भरने के लिए Intercaste वाले आप्शन को ओपन करे।
- अब Applicant Profile पर क्लिक करे।
- अब इस आप्शन में आपको जनाधार डालकर सेव पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने उस जनाधार के सारे मेम्बर की लिस्ट ओपन हो जाएगी उसमे से उस मेम्बर को सेलेक्ट करे जिसको फॉर्म भरना है।
- मेम्बर सेलेक्ट करने के बाद आवेदक के मोबाइल पर एक OTP आयेगा OTP डालकर Proceed पर क्लिक करे अगर OTP में कोई समस्या आती है तो आप Biometric द्वारा भी KYC कर सकते है।
- KYC के बाद आवेदक की Personal Information, Family Information, Address Information, Education Information, Financial Information डाल कर सेव करे।
- इस प्रकार आपकी प्रोफाइल बन जाएगी।
- अब Application में जा कर Apply पर क्लिक करे।
- अब Financial Information, Joint Bank Detail, Marriage Detail , Spouse Detail , Applicant Address Information Personal Information, Family Information डाले।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करे।
- अब OTP डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका फॉर्म भरने के बाद Preview और Submit पर क्लिक करे।
- फॉर्म भरने के बाद Applicant Number को सेव कर ले जिससे आप बाद में एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सके।
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम राजस्थान का स्टेटस चेक कैसे करे | How To Check Status of Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan
राजस्थान इंटर कास्ट मैरिज स्कीम का Status Check करने के लिए आप निम्न स्टेप कपो फॉलो करे-
- सबसे पहले Government of Rajasthan Social Justice and Empowerment Department Rajasthan के पोर्टल को ओपन करे।
- अब Apply Online/E-Services टैब में जा कर SJMS Application Status पर क्लिक करे।
- अब इस पेज में डॉ. सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, Year, Applicant Number, Captcha डाले।
- अब Get Status पर क्लिक करे।
- इस प्रकार आप इंटर कास्ट मैरिज स्कीम राजस्थान का स्टेटस चेक कर सकते है।
समाज कल्याण विभाग जयपुर हेल्पलाइन नंबर
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम राजस्थान में या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान से सम्बंधित किसी भी स्कीम में परेशानी होने पर समाज कल्याण विभाग जयपुर हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है
- Phone No:- 0141-2226638
- Toll Free Helpline No. -1800 180 6127
- E-Mail– support.sje@rajasthan.gov.in , techsupport.sje@rajasthan.gov.in
- इसके अलावा आप ब्लॉक ऑफिस या जिला ऑफिस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में जा कर भी राजस्थान इंटर कास्ट मैरिज स्कीम का पता लगा सकते है।
इंटर कास्ट मैरिज योजना राजस्थान महत्वपूर्ण लिंक
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम आवेदन | यहाँ क्लिक करे |
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम स्टेटस | यहाँ क्लिक करे |
विभागीय पोर्टल | यहाँ क्लिक करे |
पात्रता नियम | यहाँ क्लिक करे |
इंटर कास्ट मैरिज स्कीम PDF | यहाँ क्लिक करे |
Other Post
- राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना 2024: किसानों के लिए अनुदान और लाभ
- राजस्थान इंटरकास्ट मैरिज योजना 2024: ₹10 लाख प्रोत्साहन राशि, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान की पालनहार योजना: जानें पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया
- राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024: 23,820 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए पूरी जानकारी
- मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2024: फ्री स्कूटी पाने का सुनहरा मौका!
मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।