Free Cycle Yojana : राज्य सरकार दे रही है लड़कियों को इस योजना का लाभ देने जा रही है इस योजना का लाभ 9th क्लास की लड़कियों को मिलेगा, Free Cycle Yojana में मिलने वाली Cycle विशेष रूप से लडकियों के लिए बनायी गयी गई जिससे साइकिल चलाने में आसानी हो इस बार एक साइकिल की कीमत लगभग 3933 रु. होगी जो की राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी ।
Free Cycle Yojana Rajasthan
घर से ज्यादा दूर स्कूल होने के कारण कई छात्राएं बीच में ही पढ़ाई छोड़ देती थीं इसलिए योजना को शुरू किया है इस योजना से 8वीं के बाद छात्राओं का ड्रॉपआउट कम करना ही फ्री साईकिल योजना राजस्थान का मुख्य उदेश्य है राजस्थान की गवर्नमेंट स्कूल में 9वीं की छात्राओं की संख्या 7 लाख 96 हजार 788 है उन सभी को Yojana का लाभ मिलेगा पर खबरों में माने तो राजस्थान सरकार द्वारा वर्क आर्डर जारी हो चुके है ।
योजना का नाम | फ्री साईकिल योजना |
योजना की शुरुवात | 2009 में |
किसको मिलेगा लाभ | 9वीं कक्षा की छात्राओं को |
साइकिल वितरण की समय सीमा | सितंबर से नवंबर 2024 |
योजना का लाभ किसको मिलेगा
- राजस्थान में सरकारी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्राओं को Free Cycle Yojana का लाभ मिलेगा
- राज्य सरकार द्वारा जो छात्राएं ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ लेती है उनको अभी तक जानकारी के अनुसार Free Cycle Yojana का लाभ नहीं मिलेगा पर हो सकता है की उनको भी फ्री साईकिल योजना सामिल कर लिया जाये ।
राजस्थान में सरकारी स्कूल में फ्री साइकिल कब मिलेगी ?
इस सत्र के लिए शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और वर्कऑर्डर जरी होते ही नवंबर-दिसंबर तक साईकल वितरण कर दिया जायेगा साथ ही नगर पालिका व पंचायतीराज चुनाव भी होने है इसलिए सरकार का लक्ष्य है की 90 दिनों में ही साईकिल का वितरण कर दिया जाए।
फ्री साईकिल केसे मिलेगी
इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी को अपने स्कूल में संपर्क करना होगा और वह जरूरी डॉक्यूमेंट केसे की आधार कार्ड, 8वी क्लास की मार्कशीट आदि को देना होगा उसके बाद में स्कूल द्वारा शालादार्पन पोर्टल पर फॉर्म भर दिया जाएगा और स्कूल को साईकिल प्राप्त होते ही वितरित कर दी जाएगी।
See Also
- रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना राजस्थान 2024 | Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana Rajasthan
- PMAAY Rajasthan Update : सरकार देगी इन महिलाओ को 10000 रू सहायता
- गोपाल क्रेडिट कार्ड लोन योजना राजस्थान | Gopal Credit Card Loan Yojana Rajasthan 2024
मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।