सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन: राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के वार्षिक भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब लाभार्थी 31 मई 2025 तक अपना सत्यापन करवा सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन की तारीख 31 मई तक बढ़ी
कई लाभार्थियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले पेंशन सत्यापन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। साथ ही जिन जिलो में पेंशन बहुत काम हुआ है उनमे ग्राम पंचयत स्तर पर कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है ,
कहा करवाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन
सरकार ने सभी पेंशन लाभार्थियों से अपील की है कि वे बिना देरी किए जल्द से जल्द अपना पेंशन सत्यापन करवा लें, ताकि उनकी पेंशन में किसी भी तरह का व्यवधान न आए। सत्यापन न कराने पर पेंशन रुक सकती है, इसलिए तय समय से पहले यह प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है।
राजस्थान में वृद्ध पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना का सत्यापन आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जा कर करवा सकते है और साथ ही आप अपने मोबाइल पर RAJSSP App पर भी करवा सकते है।