नमस्ते किसान भाइयों और बहनों! खेती को आधुनिक और आसान बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत रोटावेटर, थ्रेशर, हैरो, प्लाऊ, फर्टिलाइजर ड्रिल, कल्टीवेटर, रीपर और बण्ड फार्मर जैसे 8 जरूरी खेती के यंत्रों पर 40% से 50% तक सब्सिडी दी जा रही है।
Table of Contents
यदि किसी उपकरण की कीमत ₹1 लाख है, तो सरकार उसके लिए ₹40,000 से ₹50,000 तक की आर्थिक सहायता दे रही है। यह योजना खासतौर पर अनुसूचित जाति (SC), जनजाति (ST), लघु एवं सीमांत किसान और महिला किसानों के लिए अधिक लाभकारी है, जिन्हें 50% तक की सब्सिडी मिलेगी। सामान्य किसानों को 40% सब्सिडी दी जाएगी।
इन कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी
सरकार अब किसानों की मदद के लिए 8 खास मशीनों पर सब्सिडी दे रही है, ताकि खेती का खर्च कम हो और काम आसान बने। इनमें रोटावेटर है, जो मिट्टी को भुरभुरा करता है, और थ्रेशर, जो फसल से अनाज अलग करता है। हैरो खेत की मिट्टी को समतल बनाता है, जबकि प्लाऊ (हल) खेत जोतने में काम आता है। खाद डालने के लिए अब किसान फर्टिलाइजर ड्रिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। खरपतवार हटाने में कल्टीवेटर मददगार है, फसल काटने के लिए रीपर मशीन मिलेगी और खेत में पानी की नालियां बनाने के लिए बण्ड फार्मर मशीन पर भी सब्सिडी दी जा रही है। यानी अब खेती के ये सारे जरूरी काम कम खर्च में और ज्यादा आसानी से हो सकेंगे।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज
- जमीन के कागज (आपके नाम पर होने चाहिए)
- मिट्टी की जांच वाला कार्ड (Soil Health Card – 2025 में यह जरूरी है!)
- ट्रैक्टर का RC (अगर मशीन ट्रैक्टर से चलती है)
- आधार कार्ड
- जिस मशीन को खरीदना है, उसकी दुकान से कोटेशन (कीमत वाला पेपर)
- जमाबंदी की कॉपी
- ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर
इन सभी दस्तावेजों को आवेदन से पहले तैयार रखें, ताकि फॉर्म भरते समय कोई दिक्कत न हो।
आवेदन कैसे और कहां करें?
कृषि यंत्रों पर मिल रही है सब्सिडी के लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल है। किसान खुद राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। ई-मित्र केंद्र से आवेदन कराने के बाद प्राप्ति रसीद जरुर ले जिससे योजना के स्टेटस को देखा जा सके।
आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा और सफल आवेदनों को 45 दिनों के भीतर सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। किसान भाई निम्नलिखित तरीकों से आवेदन कर सकते हैं:ध्यान रखें, जिन किसानों ने पिछले तीन वर्षों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लिया है, वे इस बार पात्र नहीं माने जाएंगे।