Child Aadhar Update:देश में 5 साल की उम्र पार कर चुके करीब 7 करोड़ बच्चों ने अब तक अपने आधार कार्ड में जरूरी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाए हैं। अब इन बच्चों के लिए एक बड़ी खबर है।
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने अब तय किया है कि वह देशभर के स्कूलों की मदद से बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाएगा। यह प्रक्रिया अगले 45 से 60 दिनों में शुरू कर दी जाएगी और इसे फेज़ यानी चरणों में लागू किया जाएगा।
क्यों जरूरी है बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट?
जब किसी बच्चे का आधार कार्ड 5 साल की उम्र से पहले बनता है, तो उसमें सिर्फ फोटो और कुछ सामान्य जानकारी होती है। लेकिन 5 साल पूरे होने के बाद फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैनिंग (बायोमेट्रिक) जरूरी हो जाती है, ताकि पहचान पक्की की जा सके।
अगर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं होता है, तो भविष्य में आधार से जुड़ी कई सरकारी सेवाएं और स्कीमें अटक सकती हैं।
स्कूलों में कैसे होगा अपडेट?
UIDAI अब स्कूलों से संपर्क करेगा और वहां बायोमेट्रिक अपडेट कैंप लगाए जाएंगे। बच्चों को स्कूल में ही बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजारा जाएगा, ताकि उन्हें कहीं और जाने की जरूरत न पड़े।
इससे सरकार को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि हर बच्चे का आधार कार्ड अपडेट हो और वे भविष्य में बिना किसी रुकावट के सभी सेवाओं का लाभ ले सकें।