राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS), जयपुर ने बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरु कर दिए हैं। इस बार RUHS BSc Nursing Admission 2025 के फॉर्म 16 अप्रैल से शुरू हो रहे है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 है।
Table of Contents
RUHS BSc Nursing Admission 2025
RUHS BSc Nursing Admission 2025 में एडमिशन लेने के लिए सबसे जरूरी बात है कि आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की हो। आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ्स में से कोई भी विषय होना जरूरी है। साथ ही, इंग्लिश विषय भी होना चाहिए। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को कम से कम 45% अंक और आरक्षित वर्ग के छात्रों को 40% अंक जरूरी हैं।
आवेदक की उम्र 31 दिसंबर 2025 तक कम से कम 17 साल होनी चाहिए। लड़कियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल और लड़कों के लिए 25 साल रखी गई है। साथ ही एक मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जरूरी होता है, जो किसी सरकारी डॉक्टर से बनवाना होता है।
RUHS BSc Nursing Admission Online
इस साल फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और कोई ऑफलाइन मोड नहीं है। सबसे पहले आपको RUHS की आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाना होगा। वहां आपको BSc Nursing 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आपको “New Registration” पर जाकर अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर डालना होता है। एक बार OTP वेरीफाई करने के बाद, फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी और एजुकेशनल डिटेल्स भरनी होती हैं। फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
अंत में आपको फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। जनरल और ओबीसी के लिए ₹1800 और एससी/एसटी के लिए ₹900 फीस तय की गई है। पेमेंट के बाद, फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक कॉपी और पेमेंट रसीद को सेव कर लें।
RUHS BSc Nursing Admission 2025 PDF Download
एग्जाम डेट और एग्जाम पैटर्न क्या होगा?
इस बार RUHS CUET BSc Nursing का एंट्रेंस एग्जाम 25 मई 2025 को लिया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में होगी। परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल के लिए 1 अंक मिलेगा। अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है।
पेपर अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा और कुल 2 घंटे का समय मिलेगा। सवाल 12वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे जाएंगे जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के मुख्य टॉपिक्स शामिल होंगे।
रिजल्ट, एडमिट कार्ड और काउंसलिंग की जानकारी
जब एग्जाम हो जाएगा तो उसके कुछ दिनों बाद RUHS की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड और फिर रिजल्ट जारी होगा। एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठना संभव नहीं है, इसलिए परीक्षा से पहले उसे जरूर डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
रिजल्ट जून 2025 में आने की उम्मीद है। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें छात्रों को कॉलेज चुना जाएगा। काउंसलिंग में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना जरूरी होता है।

मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।