विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि अजमेर जिले के सभी स्कूलों और सरकारी इमारतों की साफ-साफ जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ स्कूलों की इमारतें बहुत पुरानी और टूटने वाली हो सकती हैं, जो बच्चों के लिए खतरनाक हैं।
हाल ही में झालावाड़ जिले के एक स्कूल में दुर्घटना हो गई थी। इसे देखकर श्री देवनानी बहुत चिंतित हुए और तुरंत अजमेर के जिला अधिकारी और शिक्षा अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना अजमेर में न हो, इसके लिए कदम उठाने जरूरी हैं।
जर्जर इमारतें होंगी बंद
श्री देवनानी ने साफ-साफ कहा कि जिन स्कूलों की इमारतें टूटी-फूटी हैं या जिनमें दरारें हैं, उन इमारतों का उपयोग बंद कर दिया जाए। वहां पढ़ने वाले बच्चों को दूर रखा जाए ताकि उन्हें कोई चोट न लगे।
जो इमारतें बहुत खराब हालत में हैं, उनकी मरम्मत जल्दी करवाई जाए। जहां आम लोग रोज आते-जाते हैं, वहां भी ऐसी खराब इमारतों की जांच जरूरी है।
स्कूलों की होगी गहराई से जांच
उन्होंने आदेश दिया कि सभी अधिकारी खुद जाकर स्कूलों की हकीकत देखें। सिर्फ कागजों में रिपोर्ट बनाना ठीक नहीं है। सच में जाकर देखना होगा कि स्कूल सुरक्षित है या नहीं।
अगर किसी स्कूल में कक्षा, शौचालय या कोई भी जगह टूटी या खतरे वाली है, तो वहां बच्चों को नहीं भेजा जाए। सभी काम को जल्दी और सही ढंग से किया जाए।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत हो तो तकनीकी जानकारों की मदद से इमारत की हालत देखी जाए। जो स्कूल बहुत ज्यादा खराब हैं, वहां दूसरी जगह पर पढ़ाई करवाई जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई न रुके और वो सुरक्षित रहें।