आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर SIM कार्ड खरीदने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अगर अचानक बाहर कहीं इसकी जरूरत पड़ जाए और आपके पास आधार कार्ड न हो, तो बड़ी परेशानी हो सकती है। इस समस्या को आसान बनाने के लिए अब सरकार ने नया तरीका पेश किया है।
Table of Contents
अब आप सीधे WhatsApp के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। MyGov Helpdesk चैटबॉट की मदद से डिजीलॉकर से जुड़ा आपका आधार PDF तुरंत डाउनलोड हो जाएगा। इसके लिए सिर्फ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP की जरूरत होगी।
WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा क्यों खास है?
- अब UIDAI वेबसाइट पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं।
- कहीं भी, कभी भी 24×7 यह सेवा उपलब्ध।
- सिर्फ एक OTP से वेरिफिकेशन पूरा।
- पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फॉर्मेट में आधार कार्ड मिलेगा।
- UIDAI द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित वैध दस्तावेज।
WhatsApp पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले MyGov हेल्पडेस्क का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 सेव करें।
- WhatsApp पर “हाय” या “नमस्ते” मैसेज भेजें।
- विकल्पों में से “DigiLocker सेवाएं” चुनें।
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा, उसे चैट में दर्ज करें।
- अब आपके सामने डिजीलॉकर में उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट आएगी।
- उसमें से “आधार कार्ड” सेलेक्ट करें।
- तुरंत ही आपको WhatsApp चैट में आधार कार्ड की PDF फाइल मिल जाएगी।
किन बातों का रखें ध्यान?
- आपका मोबाइल नंबर आधार और डिजीलॉकर दोनों से लिंक होना जरूरी है।
- आधार कार्ड का PDF पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होगा और यह UIDAI द्वारा वैध माना जाएगा।
- PDF फाइल को आप प्रिंट निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है, इसलिए कभी भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

