AP EAMCET Seat Allotment 2025: सीट अलॉटमेंट का पूरा प्रोसेस आसान भाषा में

AP EAMCET (Andhra Pradesh Engineering, Agriculture & Medical Common Entrance Test) 2025 एक जरूरी एग्जाम है उन छात्रों के लिए जो इंजीनियरिंग, फार्मेसी या एग्रीकल्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं।

जब छात्र ये परीक्षा पास कर लेते हैं, तो इसके बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होती है, जिसमें उन्हें उनकी रैंक, कैटेगरी और चुने गए विकल्पों के आधार पर कॉलेज मिलते हैं।

अगर आपको सीट मिलती है, तो जरूरी है कि आप 23 से 26 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन सेल्फ-रिपोर्टिंग करें और फिर अपने अलॉटेड कॉलेज जाकर दस्तावेजों के साथ फिजिकल रिपोर्टिंग करें।

AP EAMCET Seat Allotment 2025

सीट अलॉटमेंट एक तरीका है जिसमें छात्रों को उनके EAMCET रैंक, आरक्षण (Reservation), चुने गए कॉलेज ऑप्शन, और उपलब्ध सीटों के हिसाब से कॉलेज दिया जाता है। सही जानकारी होना जरूरी है ताकि एडमिशन में कोई परेशानी न हो।

परीक्षा का नामAP EAMCET (अब EAPCET) 2025
कौन करवा रहा हैAP सरकार का APSCHE और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट
कोर्सB.Tech, B.Pharmacy, Agriculture और अन्य प्रोफेशनल कोर्स
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट22 जुलाई 2025
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन7 से 16 जुलाई 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन17 जुलाई 2025 तक
वेब ऑप्शन एंट्री13 से 18 जुलाई 2025 (चॉइस बदलने की आखिरी तारीख 19 जुलाई)
रिजल्ट चेक करने का तरीकाहॉल टिकट नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करके
कॉलेज रिपोर्टिंग की तारीख23 से 26 जुलाई 2025
क्लास की शुरुआत4 अगस्त 2025
जरूरी प्रक्रियाऑनलाइन सेल्फ रिपोर्टिंग + फिजिकल रिपोर्टिंग (कॉलेज जाकर)
आरक्षण कैटेगरीSC, ST, OBC, EWS, PwD, NCC, CAP आदि

AP EAMCET Seat Allotment की Important Dates

एग्जाम डेटमई 2025
रजिस्ट्रेशन शुरूजून 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनजून-जुलाई 2025
वेब ऑप्शन एंट्रीजुलाई 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्टजुलाई 2025
कॉलेज रिपोर्टिंगजुलाई-अगस्त 2025

AP EAMCET Seat Allotment के लिए जरूरी दस्तावेज

  • AP EAMCET रैंक कार्ड
  • हॉल टिकट
  • आधार कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: eapcet-sche.aptonline.in
  • “Seat Allotment Result – Phase 1” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना हॉल टिकट नंबर और जन्मतिथि डालें
  • “Submit” पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा
  • अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें
About Suman

मैं पिछले 5 साल से ब्लॉग लिख रही हूँ। मेरा मकसद है सरकारी योजनाओं और नौकरियों की जानकारी को आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाना, ताकि सभी को सही जानकारी मिल सके।

Leave a Comment

Join Channel