राजस्थान सरकार ने अभी राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा (NFSA) के लिए फॉर्म मांगे थे जो को आज की तारीख तक शुरु है अगर अपने भी खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए आवेदन किया था तो क्या आपको फ्री राशन मिलना शुरु हो गया है क्या? , आपने खाद्य सुरक्षा राजस्थान योजना में फॉर्म भरा था उसका हुआ, फॉर्म के आवेदन की क्या स्थिति है?
अगर आपने भी खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आपके जानना बहुत जरूरी है कि आपका आवेदन किस स्थिति में है। हम बताएंगे कि NFSA आवेदन की स्थिति कैसे देखी जाती है और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चेक कैसे करे? | NFSA Rajasthan Form Status
अगर आपने खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत आवेदन किया है और उसकी स्थिति जानना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बहुत आसान है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं। इसमें आपको यह पता चलेगा कि आपका फॉर्म एप्रूव्ड हुआ है या पेडिंग है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चेक के लिए आपके पास सिर्फ राशन कार्ड संख्या संख्या होनी चाहिए, NFSA Rajasthan Form Status के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे-
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल में जा कर आपको फ़ूड डिपार्टमेंट राजस्थान की साईट खोलनी है जो की https://food.rajasthan.gov.in/ है, इसके लिए आप अपने फ़ोन में फ़ूड डिपार्टमेंट राजस्थान को बोलकर भी खोल सकते है सबसे पहले यही लिंक आयेगा।
- इसके बाद महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें वाले सेक्शन में खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लिए आवेदन करें वाले लिंक पर क्लिक करे।
- अब आपको राजस्थान खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए साईट खुल जाएगी।
- इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालकर राशन कार्ड खोजे वाले बटन को दबाना है।

- इसके बाद आपके सामने इस प्रकार की टेबल खुल जाएगी।
क्रम संख्या | राशन कार्ड संख्या | आवेदन संख्या | आवेदन दिनांक | समावेशन श्रेणी | आवेदन की वर्तमान स्थिति |
---|---|---|---|---|---|
1 | (राशन कार्ड नंबर) | (आवेदन नंबर) | (दिनांक) | (श्रेणी – जैसे BPL/Antyodaya) | (Approved/Pending/Rejected) |
- इस टेबल में आपके फॉर्म की सारी जानकारी मिलेगी जैसे राशन कार्ड संख्या, आवेदन संख्या, आवेदन दिनांक, समावेशन श्रेणी मतलब अपने कोनसी केटेगरी में आवेदन किया है, औरलास्ट में आवेदन की वर्तमान स्थिति मिलेगी जिसमे आपका कोंसी स्टेज में है उसकी जानकारी मिलेगी अगर आपका फॉर्म एप्रूव्ड हो गया है तो Approved लिखा मिलेगा, और अब आप अपना राशन ला सकते है।
- अगर आपका फॉर्म पेंडिंग है तो तो कुछ समय बाद फिर से चेक करना चाहिए।
- अगर आपका फॉर्म Rejected) हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। रिजेक्शन का कारण पढ़ें, उसमें सुधार कर के दोबारा आवेदन कर सकते है।
इसके बाद निचे भी एक टेबल होती है जिसमे आप देख सकते हैं कि आपके आवेदन के साथ कब-कब क्या कार्यवाही हुई। उदाहरण के लिए, आवेदन किस दिन भरा गया, विकास अधिकारी ने क्या जांच की, किस तारीख को स्वीकृति मिली या रिजेक्शन हुआ, सब कुछ विस्तार से दिखाई देता है। अगर किसी अधिकारी ने कोई टिप्पणी की हो, तो वह भी इसमें दर्ज होती है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारी की SSO ID भी दी जाती है।

खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चेक करते टाइम क्या ध्यान देना चाहिए ?
खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चेक करते समय आप अपना राशन कार्ड नंबर सही डाले और अपने स्टेटस को ध्यान से देखे अगर आपका फॉर्म किसी स्टेप में अटका है को आप अपने पंचायत समिति ऑफिस में जा कर भी पता कर सकते है , और आपका खाद्य सुरक्षा का फॉर्म send back हुआ है तो आपने जिस Emitra से फॉर्म भरा था वहा जा कर अपने डॉक्यूमेंट पूरा करवा सकते है और फ्री राशन ले सकते है।
अगर आपका फॉर्म एप्रूव्ड हो जाता है तो आपको राशन लेने से पहले आपके राशन कार्ड में सारे लोगो की सीडिंग पंचायत समिति ऑफिस में जा कर करवानी होगी और इसके लिए आपको सारे सदस्यों का आधार कार्ड और राशन कार्ड ले कर जाना होगा।
यह काम होने के बाद राशन डीलर के पास EKYC भी करवानी होगी उसी के बाद आपको राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में फ्री राशन मिलेगा।
आपकी जागरूकता भी बेहद जरूरी है। अगर आपको यह जानकारी काम की लगी तो आप इसे शेयर करे और हमारे Whatsapp Group जुड़ने के लिए Whatsapp के बटन पर क्लिक करे।

मै पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रही हूँ , मैं कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स हूँ और मेरा मकसद जटिल जानकारी को आसान भाषा में समझाना है , ताकि हर कोई उसे आसानी से समझ सके। खास तौर पर सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी पर लिखती हु ,जिससे लोगों को मदद मिल सके।